Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन की चपेट में आनें से अधेड़ की मौत

ट्रेन की चपेट में आनें से अधेड़ की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दावत खा कर लौट रहे अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुकटपुरा निवासी 50 वर्षीय रामनिवास पुत्र रामचंद्र दावत खाने नगला अमृत गया था। वापस आते समय फर्रुखाबाद की तरफ से जा रही गाड़ी संख्या 14117 यूपी कलिंद्री एक्सप्रेस से कट कर मृत्यु हो गई थी। सुबह जब रामनिवास घर नही पहुंचा तो परिजनों ने जानकारी की| नीव करोरी स्टेशन और फर्रुखाबाद के बीच km संख्या 1306/08 पर उसका शव पीडीए मिला| उप स्टेशन अधिकारी आरके गुप्ता ने अज्ञात मे पुलिस को फौती सूचना दी थी। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी पहुंचे| एसआई चमन सिंह ने शव को पोस्टमार्टम भेजा| पत्नी धन देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया|


Most Popular

Recent Comments