Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलाइन हाजिर दारोगा और सिपाही का हाई-प्रोफाइल ड्रामा,भीड़ नें दारोगा को व...

लाइन हाजिर दारोगा और सिपाही का हाई-प्रोफाइल ड्रामा,भीड़ नें दारोगा को व थानें में दारोगा ने रिटायर्ड होमगार्ड को पीटा

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता)लाइन हाजिर दारोगा अपने साथी सिपाही के साथ में एक युवती के साथ जा रहे थे| रास्ते में बाइक सबार शिक्षक व उसकी पत्नी को उनकी कार नें टक्कर मार दी| जिस पर विवाद हुआ| विवाद के दौरान प्राइवेट कपड़े पहने सिपाही व दारोगा को भीड़ नें पीट दिया| बाद में शिक्षक के पिता रिटायर्ड होमगार्ड को आरोपी दारोगा नें डंडो से पीट दिया| मामले में पुलिस नें दारोगा व दूसरे पक्ष की महिला का मेडिकल कराया है|

कोतवाली मोहम्मदाबाद से लाइन हाजिर हुए दारोगा नरेंद्र सिंह अपने निजी कार से नवाबगंज के ग्राम मडिया गये हुए थे| वापस आते समय शिक्षक संतोष सिंह की पत्नी नीलम देवी बाइक से अपने भाई के साथ नवाबगंज अपने निजी मकान पर वापस लौट रही थी| रास्ते में दारोगा की कार से टक्कर हो जाने पर शिक्षक संतोष सिंह निवासी मढिया हाल निवास नवाबगंज बवना रोड की पत्नी नीलम देवी अपने भाई के साथ गड्ढे में गिर गयीं| खेतों में काम कर रहे लोगों ने टक्कर की आवाज सुन घटनास्थल पर दौड़े मौके पर जाकर जब लोगों ने देखा महिला गड्ढे में पड़ी हुई थी| दरोगा कार से निकालकर लोगों को गाली गलौज करने लगा| नाराज ग्रामीणों ने पहले दरोगा को जमकर पीटा उनके साथ उनके साथी सिपाही को भी जमकर पीटा| ग्रामीणों ने महिला व उसके भाई को गड्ढे से बाहर निकाला| महिला के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में महिला तथा उसके भाई को नवाबगंज थाने लाया| महिला का पति शिक्षक संतोष जब थाने पहुंचा तो उसके साथ उसके रिटायर्ड होमगार्ड पिता वीरेंद्र सिंह भी थाने पहुंचे| दारोगा ने वीरेंद्र सिंह को गाली देते हुए डंडों से पिटाई कर दी| मारपीट की तहरीर दरोगा ने थाने में दी| दारोगा की गाड़ी में माडिया गांव की युवती बैठी देखकर लोगों ने वीडियो बनाया इसके बाद दरोगा नरेंद्र सिंह और महिला नीलम देवी का पुलिस ने चिकित्साकीय परीक्षण कराया| थोड़ी देर बाद एसएचओ आमोद कुमार सिंह थाने पहुंचे उन्होंने घटना की जानकारी करने के बाद उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी| उधर शिक्षक ने घटना की जानकारी एडीजी जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह को दी| एडीजी सूचना होने के बाद पुलिस तेजी से हरकत में आई युवती के नाना को बुलाकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा युवती को नाना के सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह नें बताया कि मामले की जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments