Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबरसात में जर्जर भवन का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

बरसात में जर्जर भवन का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते कई दिनों से हुई मूसलाधार बारिश के चलते जर्जर भवन का छज्जा भरभराकर गिर गया| जिससे पूरा परिवार की बाल-बाल बच गया | परिजन छज्जा गिरने से दहशत में हैं |
कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी जयदेव का भवन काफी पुराना और जर्जर है| सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे भवन का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया| जिसके उसके नीचे कुछ दूरी पर खड़े जय देव, उनकी पत्नी ममता और 16 वर्षीय पुत्र सुमित आदि बाल -बाल बच गये| तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये| भवन काफी पुराना होनें से परिजन काफी परेशान हैं|

Most Popular

Recent Comments