Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपीआरडी जवान की पत्नी का बरसात के पानी से भरे खेत में...

पीआरडी जवान की पत्नी का बरसात के पानी से भरे खेत में मिला शव

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पीआरडी जवान की पत्नी का शव खेत में भरे बरसात के पानी में पड़ा मिला | पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा निवासी महेश चंद पीआरडी जबान है| मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो साल से वह दिल्ली में एक महिला के साथ रह रहा है| उसकी पहली पत्नी 50 वर्षीय सुनीता को मिर्गी का दौरा आता है| गाँव में ही रहती थी| परिवार वाले उसकी देखरेख करते थे| रविवार को सुबह आठ बजे वह घर से चली गयी| शाम को गाँव के बाहर ग्राम समाज की भूमि पर भरे बरसात के अपनी में उसका शव मिला| जिससे मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना पर एस आई रमाशंकर पांचाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाँच की| पुलिस नें शव को पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | उपनिरीक्षक रमाशंकर पांचाल ने बताया कि मृतका को मिर्गी की शिकायत थी|


Most Popular

Recent Comments