Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसपी ने परखी शहर के थानों को व्यवस्था

एसपी ने परखी शहर के थानों को व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली फतेहगढ़ व थाना कादरी गेट का औचक निरीक्षण किया| उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा वहां तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को साफ-सफाई, अभियोग में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, व्यवस्थाओं को दुरूस्त बनाए रखने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। 

कादरीगेट का औचक निरीक्षण किया गया दौराने निरीक्षण सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना कार्यालय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर रिकार्ड दुरूस्त करने तथा अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग में प्रभावी कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित अभियोगों का जल्द निपटारा कर पीड़ित को समय पर न्याय दिलवाएं, अनुसंधान के दौरान मामले की हर पहलू से जांच करें। 

Most Popular

Recent Comments