Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहादसे के बाद सामने आया बाबा का पहला वीडियो,खुद पर लग रहे...

हादसे के बाद सामने आया बाबा का पहला वीडियो,खुद पर लग रहे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: हाथरस में दो जुलाई को सत्संग के बाद मची भगदड़ पर सूरजपाल उर्फ ​​’भोले बाबा’ पहली बार मिडिया से रूबरू हुया उसने कहा कि 2 जुलाई को हुए हादसे के बाद हम बहुत दुखी हैं।बाबा का जो वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ सेकेंड तक तो बाबा मौन रहता है। इसके बाद कहता है कि भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे। कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें। मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा| सूरजपाल आगे कहता है कि हमने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें। उसने कहा कि सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं।

Most Popular

Recent Comments