Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWआज और कल भारी बारिश से भीगेगा उत्तर प्रदेश

आज और कल भारी बारिश से भीगेगा उत्तर प्रदेश

डेस्क:उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मानसून मेहरबान है। पांच-छह दिनों से कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है।प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश होने के आसार है।मौसम विभाग ने सोमवार तक पूर्वी यूपी के साथ मध्य और दक्षिणी इलाकों में अत्यधिक बरसात की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आंधी की भी आशंका जताई गई है।


वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार शनिवार और रविवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में बहुत अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।और साथ ही प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, अमरोहा, संभल, बंदायू, जालौन और आसपास के इलाकों में भी शनिवार और रविवार को अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के बाद मध्य यूपी में मानसून कुछ कमजोर पड़ सकता है। हालांकि बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही का दौर बना रहेगा।

Most Popular

Recent Comments