Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंडलायुक्त ने दिये एसटीपी सयंत्र को जल्द पूर्ण करनें के निर्देश

मंडलायुक्त ने दिये एसटीपी सयंत्र को जल्द पूर्ण करनें के निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ में निर्माणाधीन इंटररसेप्शन,डायवर्सन एवं एसटीपी व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल व एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रवंधन केंद्र कुटरा का मंडलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया|

मंडलायुक्त नें उ.प्र.जल निगम(ग्रामीण) इकाई कानपुर को एसटीपी सयंत्र को जल्द से जल्द कार्य पूरा कर शुरू करने के निर्देश दिये| पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल का कार्य भी जल्द पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये| मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ का निरीक्षण किया गया| मंडलायुक्त द्वारा आयुध अनुभाग, राजस्व अनुभाग, अभिलेखागार व अन्य पटलों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियो की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये| मंडलायुक्त द्वारा सभी राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन वादों की जानकारी प्राप्त की|
जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments