Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचारा काटते समय करंट लगने से ग्रामीण की मौत

चारा काटते समय करंट लगने से ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) मशीन से चारा काटनें के दौरान अचानक बिजली करंट लगनें से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया |

थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर निवासी 30 वर्षीय आदेश कुमार राजपूत खेती का काम करता था | गुरुवार को सुबह वह मबेशी के लिए चारा काट रहा था | अचानक उसको बिजली का करंट लग गया| जिससे वह झुलस गया| आदेश मौके पर ही बेहोश हो गया| परिजन आनन-फानन में उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित किया गया | मृतक की पत्नी उमा देवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने घटनास्थल पर आकर जाँच की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | थानाध्यक्ष भोलेंद्र चतुर्वेदी नें बताया कि करंट से मौत हुई है|

Most Popular

Recent Comments