Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआईएमए नें की डाक्टर दम्पत्ति के खिलाफ दर्ज मुकदमें में निष्पक्ष जाँच...

आईएमए नें की डाक्टर दम्पत्ति के खिलाफ दर्ज मुकदमें में निष्पक्ष जाँच की मांग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)अस्पताल के भीतर युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करनें के मामले में पुलिस ने चिकित्सक दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| लिहाजा चिकित्सक दम्पत्ति के पक्ष में आईएमए नें निष्पक्ष जाँच की मांग की है|
कोतवाली फतेहगढ़ के नगला दीना निवासी डॉ. एसपी सिंह व उनकी पत्नी डा. अंजली श्रीवास्तव के खिलाफ दलित युवती के आत्महत्या के मामले में पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया था | पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है| गुरुवार को चिकित्सक दम्पति के पक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एनके शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सक एसपी आलोक प्रियदर्शी से मिले और उनसे डाक्टर दम्पत्ति के मुकदमें में निष्पक्ष जाँच की मांग की| इस दौरान सचिव डा. सतीश कुमार, डॉ. विशाल अग्रवाल, डॉ. उदयराज सिंह, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments