Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाथरस भगदड़ मामले मे न्यायिक जांच आयोग गठित,पांच बिंदुओं पर होगी पड़ताल

हाथरस भगदड़ मामले मे न्यायिक जांच आयोग गठित,पांच बिंदुओं पर होगी पड़ताल

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हाथरस हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया गया है। आयोग दो माह में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगा।जिसमे इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित न्यायिक जांच आयोग में पूर्व आईएएस अधिकारी हेमन्त राव व पूर्व आईपीएस अधिकारी भवेश कुमार सिंह बतौर सदस्य शामिल हैं।घटना की पांच बिंदुओं पर जांच कर अपनी विस्तृत जांच करेगा। और अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगा|

जांच के पांच मुख्य बिंदु:

1:कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई अनुमति तथा उसकी शर्तों का आयोजकों ने कितना अनुपालन किया।2:यह कोई दुर्घटना है अथवा षडयंत्र। अन्य किसी सुनियोजित आपराधिक घटना की संभावना के पहलुओं की भी जांच होगी।
3:घटना के कारणों व परिस्थितियों का निर्धारण।
4:जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किये गये प्रबंधों तथा उनसे जुड़े अन्य पहलू।
5:भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के सुझाव।

Most Popular

Recent Comments