Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाथरस के मृतकों को दी सपा नें श्रद्धांजलि

हाथरस के मृतकों को दी सपा नें श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी ने हाथरस में साकार विश्व हरी (भोले बाबा) के सत्संग में मृत हुए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की |

सपा के महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में सपाई एकत्रित हुए| उसके बाद सपा नेताओं नें मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए नगर के पक्के पुल चौराहे से चौक चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला| सपा नेताओं ने दोषियों पर गंभीर कार्यवाही हो| राघव दत्त मिश्रा ने कहा कि सरकार को मृतक के परिवार को कम से कम 25 लाख की आर्थिक मदद करे। प्रदेश सचिव मंदीप यादव ने कहा की योगी सरकार की घोर लापरवाही है, प्रदेश सरकार फेल हो चुकी हैं| रिंकू यादव,अभिषेक गुप्ता,कुलदीप भरद्वाज,सत्यम अवस्थी, रजत क्रांतिकारी,खुर्शीद खान,पूजा कठेरिया,अमित यादवआदि रहे|

Most Popular

Recent Comments