Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगुनाहों से सना है भोले बाबा का अतीत, योंन शोषण में जा...

गुनाहों से सना है भोले बाबा का अतीत, योंन शोषण में जा चुका है जेल

हाथरस: एसपी सिंह उर्फ सूरज पाल सिंह जाटव का अतीत भी गुनाहों की कीचड़ से सना हुआ है। खुद उत्तर प्रदेश के डीजीपी रह चुके विक्रम सिंह ने खुलासा किया है कि एसपी सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से एक मामला यौन शोषण का भी है। पुलिस विभाग से होने के बावजूद एसपी सिंह उर्फ बाबा भोले न सिर्फ पुलिस के सामने मुल्जिम बनकर जा चुके हैं बल्कि जेल की हवा भी खा चुके हैं।
इटावा में दर्ज हुई थी यौन शोषण की एफआईआर
बाबा उर्फ सूरज पाल जिन दिनों इटावा की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) में तैनात था उस दौरान उनके खिलाफ यौन शौषण की एफआईआर दर्ज हुई थी। ये बात 1997 की है जब यौन शोषण के आरोपों के बाद सूरज पाल उर्फ एसपी सिंह को जेल तक जाना पड़ा था। इतना ही नहीं, बाबा भोले के खिलाफ अब तक कुल पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिनमें से एक-एक केस आगरा, इटावा, कासगंज, फर्रूखाबाद और राजस्थान के दौसा में दर्ज हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस में होने के बावजूद जेल जाने के बाद ही एसपी सिंह उर्फ सूरज पाल सिंह जाटव का पुलिस महकमे की नौकरी से मोह भंग हो गया था और उसके बाद वीआरएस (वॉल्युंटरी रिटायरमेंट) ले लिया था। अचानक 1998 में स्वैच्छिक सेवानिवृति यानी वीआरएस लेने के बाद एक रोज बाबा ने ऐलान कर दिया कि परमात्मा के साथ उनका साक्षात्कार हो गया और देखते ही देखते वो बाबा बन गए। 

Most Popular

Recent Comments