Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में नारायण साकार हरि के कार्यक्रम में दर्ज हुई थी एफआईआर

फर्रुखाबाद में नारायण साकार हरि के कार्यक्रम में दर्ज हुई थी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना काल के समय भी बाबा का कार्यक्रम शहर में आयोजित किया गया था| जिसमे लाखों की भीड़ उमड़ी थी| पूरा शहर जाम हो गया था| मामले अनुमति से अधिक भीड़ जुटाने में आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी|

दरअसल तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने साकार विश्व हरी के सदभावना समागम कार्यक्रम के लिए 50 लोगों की अनुमति दी थी| लेकिन 8 दिसंबर 2021 को आवास विकास लकुला मैदान में हुए आयोजन में लाखों की भीड़ जुटी थी| 11 दिसम्बर तक आयोजन होना था| भीड़ लाखों की संख्या में होने से नगर मजिस्ट्रेट नें आयोजक सुरेश चन्द्र भास्कर को नोटिस भी जारी किया था| पुलिस नें समय से पूर्व ही आयोजन समाप्त करा दिया था|

Most Popular

Recent Comments