Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रक से कुचलकर माँ-बेटे की दर्दनाक मौत

ट्रक से कुचलकर माँ-बेटे की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बाइक से घर जा रहे माँ-बेटे को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया| जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी| उसका मासूम पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया| उसी लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ मासूम को भी मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| जनपद शाहजहांपुर के थाना
अल्लाहगंज के ग्राम सपाह धरमपुर पिडरियां निवासी ओमवीर सोमवंशी सोमवार को पत्नी 30 वर्षीय प्रतिमा सोमवंशी, 11 माह के पुत्र केशव के साथ पांचाल घाट आए थे। गंगा नहाने के बाद बाइक से घर वापस जा रहे थे। थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर ग्राम जैनापुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर प्रतिभा की मौत हो गई। थाना जलालाबाद क्षेत्र निवासी विमल और रवी घायल बच्चे केशव को उसके पिता आम के साथ लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बच्चे को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। कुछ ही देर में प्रतिभा का शव भी जिला अस्पताल लोहिया आ गया। मृतका के पति ओमवीर व उसकी मां बिटाना, भाई रोहित आदि का रो रो कर बुरा हाल गया।

Most Popular

Recent Comments