Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबच्चों को शिक्षा और संस्कार से परिपूर्ण करें: डीएम

बच्चों को शिक्षा और संस्कार से परिपूर्ण करें: डीएम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के बाद शासन के निर्देशानुसार नए शिक्षण सत्र के शुभांरभ के साथ ही जिले के सभी स्कूलों के दरवाजे स्कूली बच्चों के लिए पुन: खोल दिए गए हैं। जहां आज सुबह स्कूली बच्चों ने स्कूलों का रूख किया। वहीं स्कूल पंहुचे डीएम डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें सभी बच्चों के माथे पर तिलक कर उनका माल्यार्पण किया|

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय, याकूतगंज में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया व उन्हें उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दीं गई| इसके साथ ही साथ ही ज्यादा से ज्यादा नए बच्चों को प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया , विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सलमा बेगम द्वारा बच्चों के लिए विद्यालय में वाटर कूलर लगवाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर मौजूद रहे।
संचारी रोगों की जागरूकता को वाहन रैली को किया रवाना
डीएम-एसपी नें कलेक्ट्रेट कार्यालय फतेहगढ़ से संचारी रोगों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिये निकाली गई वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अवनीन्द्र कुमार आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments