Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरिमझिम बारिश से पीएचसी में तालाब

रिमझिम बारिश से पीएचसी में तालाब


फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रिमझिम बारिश से पीएचसी में तालाब का नजारा बन गया | पीएचसी गेट पर भीषण जलभराव होनें से मरीजों को अस्पताल जानें में समस्या का सामना करना पड़ रहा है|
थाना अमृतपुर के ग्राम परतापुर कला निवासी मनोज कुमार गुप्ता नें अपनी दुकान के सामने मिट्टी डालकर दीवार खड़ी कर ली| जिससे बारिश होनें से पीएचसी के बाहरगेट पर जल भराव हो गया| जल भराव होनें से सीएचसी गेट से मरीजों का निकलना दूभर हो गया | चिकित्सक डा.प्रमित राजपूत व डा. गौरव राजपूत नें तहसील पंहुच कर एसडीएम रविन्द्र कुमार को शिकायत लिखित में दी| एसडीएम नें अतिक्रमण हटानें के लिए लेखपाल को निर्देश दिये|

Most Popular

Recent Comments