Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाबधान:अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

साबधान:अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

डेस्क:उत्तरप्रदेश में मानसून ने दस्तक दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य के 36 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अभी तक बारिश के बीच वज्रपात से फतेहपुर में तीन, सुलतानपुर, बांदा और मीरजापुर में दो-दो, कानपुर देहात, कानपुर और प्रयागराज में एक-एक जान चली गई। बदायूं जिले में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चियां मलबा में दब गईं, इनमें एक की मृत्यु हो गई।

Most Popular

Recent Comments