Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी

नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) नौकरी लगवाने के नाम पर शातिरों ने लाखों रूपये की ठगी की| जानकारी होनें पर पुलिस को शिकायत दी गयी| पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है|

सुमन पुत्री भगवान दास निवासी सिठौरा नबावगंज कुईलरिया बरेली सहित आधा दर्जन नें सामूहिक रूप से थाना अमृतपुर में तहरीर दी| जिसमे कहा कि कुल 7 नामजद आरोपियों नें नौकरी लगवानें के नाम पर लाखों रूपये की ठगी कर ली और फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिये| निजी कम्पनी में नौकरी लगवाने का वायदा किया था| जब नियुक्ति पत्र लेकर वह सम्बन्धित कम्पनी में गये तो पता चला की यंहा कोई भर्ती नही निकली| जब पैसा मांगे तो झूठे केस में फंसानें की धमकी दी| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी नें बताया की तहरीर मिली है| जांच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments