Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEविद्यालयों में समर कैम्प का डीएम ने लिया जायजा

विद्यालयों में समर कैम्प का डीएम ने लिया जायजा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद समर कैम्प का आयोजन किया गया| जिलाधिकारी डा. वीके सिंह के साथ ही बीएसए गौतम प्रसाद नें समर कैम्प में पंहुच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
जिलाधिकारी दो विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र व प्राथमिक विद्यालय विजाधरपुर विकास खण्ड बढ़पुर में पंहुच छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। इसके साथ ही जिलाधिकारी नें छात्र-छात्राओं को चॉकलेट का वितरण भी किया गया। छात्र-छात्राओं नें जिलाधिकारी द्वारा किये गये प्रश्नों का जबाव भी दिया। डीएम नें शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ दैनिक एवं सामान्य जानकारी प्रति दिवस प्रदान किये जाने के लिए निर्देशित किया|। साथ ही छात्र-छात्राओं में पढ़ने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालयों में उपलब्ध करायी गयी पुस्तकालय की किताबें पढ़ने के लिये बच्चों को प्रेरित किया। डीएम नें विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की शत्-प्रतिशत उपस्थिति, शुद्ध, पौष्टिक एवं निर्धारित मात्रा एवं मेन्यू अनुसार एमडीएम उपलब्ध कराये जाने, विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के चारों ओर साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था किये जाने, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराये जाने, शौचालय एवं मूत्रालय की क्रियाशील व्यवस्था किये जाने हेतु भी शिक्षकों को निर्देशित किया।

Most Popular

Recent Comments