Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुनः मतगणना में वर्तमान प्रधान ही जीता

पुनः मतगणना में वर्तमान प्रधान ही जीता

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में गडबडी का आरोप लगाकर एसडीएम कोर्ट में पुनः मतगणना करानें की माँग की थी| सुनवाई के दौरान एस डीएम न्यायालय नें पुन: मतगणना के आदेश दिये| जिसमे मतगणना स्थिति यथावत रही |
विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत ज्योना में 2 मई 2021 को हुए प्रधान पद के चुनाव में बबलू कुमार को 261 वोट व प्रमोद कुमार को 255 वोट मिले थे| जिससे सहमत ना होने पर हारे प्रत्याशी प्रमोद कुमार नें एसडीएम न्यायालय में याचिका दायर की गई थी| सुनवाई के बाद एसडीएम न्यायालय ने पुन: मतगणना के आदेश दिए थे| एसडीएम न्यायालय के आदेश को सिविल न्यायालय में चुनौती दी गयी| जिसके बाद सिविल न्यायालय नें भी एसडीएम कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा | शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय में मतगणना पुन: करायी गयी तो मत पूर्ववत ही निकले| फिर से ग्राम प्रधान बबलू कुमार को घोषित किया गया|

Most Popular

Recent Comments