Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंभीर मारपीट में वृद्ध का सिर फोड़ा, नही लिखी एफआईआर

गंभीर मारपीट में वृद्ध का सिर फोड़ा, नही लिखी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) वृद्ध को मारपीट कर घायल कर दिया| मामले में शिकायत करनें पर पुलिस नें एनसीआर दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया | पीड़ित नें एसपी कार्यालय आकर एफआईआर दर्ज करानें की मांग की है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बघऊ निवासी दिनेश चद्र नें एसपी कार्यालय आकर प्रार्थना पत्र दिया | जिसमे कहा कि 25 जून को वह अपने खेत में घान में पानी लगा रहे थे| उसी दौरान राजेश कुमार पुत्र हरीनन्दन, निहाल पुत्र राजेश कुमार, राजेश की पुत्री व हरीनन्दन नें उसके लाठी-डंडो से मारपीट कर दी| जिसकी सूचना डायल 112 को दी| पुलिस नें मेडिकल कराया और मामले में एनसीआर दर्ज की| दिनेश चन्द्र ने एसपी कार्यालय आकर गंभीर चोटें दिखायीं और चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज करनें की मांग की |

Most Popular

Recent Comments