Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्यापारियों से ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य माल सहित गिरफ्तार

व्यापारियों से ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य माल सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) व्यापारियों से ठगी करनें वाले गैंग के तीन सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किये गये|उनके पासे से ठगी किया गया सामान भी बरामद हुआ है|

दरअसल 23 मई से 31 मई में मध्य कुछ व्यापारियों से अज्ञात लोगों नें माल खरीदा और उसका भुगतान कर दिया| 28 मई को सामान खरीद कर व्यापारियों को उसका भुगतान कर दिया| जब व्यापारियों को भरोसा हो गया तो 31 मई को पुन: 9 व्यापारियों से लगभग चार लाख का माल खरीदा और कल भुगतान देनें की बात कहकर सामान लेकर ठगी कर ली| जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था | थाना पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी गाजियाबाद घंटाघर न्यू पंचवटी निवासी हरीश वर्मा पुत्र रामकुमार,कानपुर के फैतपुलगंज निवासी नूर आलम खान पुत्र नूर मियां, जनपद उन्नाव के शुक्लागंज मदनीनगर मो. अरकान पुत्र मो. इदरीश को गिरफ्तार किया| आरोपियों के पास से पुलिस को 49.500 रूपये नकद, ठगी किया गे सामान बरामद हुआ| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| उनसे नकदी और सामान भी बरामद हुआ है|

Most Popular

Recent Comments