Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeBUSINESSवरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पाण्डेय बने 'डीआईजी'

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पाण्डेय बने ‘डीआईजी’

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएम पाण्डेय को डीआईजी कारागार पद पर पदोन्नति मिली है l प्रदेश की नैनी जेल से अक्टूवर 2022 को तबादले पर आये पीएन पाण्डेय ने सेन्ट्रल जेल में कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया l प्रदेश की पहली ओपन जेल का सेन्ट्रल जेल में निर्माण कराया, जो अपने निर्माण के लगभग पूर्ण रूप में है l वहीं कृषि फ़ार्म को भी विकसित कर पर्यटन की दिशा में बढ़ावा देनें क़ा कार्य चल रहा है l जेल में गिर गायों का पालन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों को किया है l वह कई महीनों से प्रभारी डीआईजी के पद पर कार्य कर रहे थे l गुरुवार को उनके डीआईजी जेल के पदोन्नति का आदेश आ गया l

Most Popular

Recent Comments