Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिराया मांगने पर टैक्सी चालक को पीटा

किराया मांगने पर टैक्सी चालक को पीटा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) किराया मांगने पर सबारी ने साथियों को बुलाकर चालक को खींचकर पीट दियाl मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी l थाना कादरी गेट के कादरी गेट निवासी बागिश तिवारी पुत्र देवदत्त ने थाना राजेपुर में तहरीर दी l जिसमे कहा कि वह फर्रुखाबाद से अमृतपुर तक टैक्सी का परिवहन करता हैl हरिहरपुर निवासी नन्हें पुत्र राजेंद्र बैठाl वह राजेपुर तिराहे पर उतरा l उसके पास अधिक सामान होने से दो सबारी के पैसे मांगे तो उसने काफी विवाद के बाद रूपये दे दिये और अपने कुछ साथी बुला लिए l उन्होंने टैक्सी चालक से जमकर मारपीट की l चालक ने 500 रूपये गिर जाने का आरोप लगाया l उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि जाँच कि जा रही है l

Most Popular

Recent Comments