Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदोस्त को बचाने में ट्रांसपोर्टर के बेटे को गोली मारी

दोस्त को बचाने में ट्रांसपोर्टर के बेटे को गोली मारी


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दोस्त के साथ मारपीट करने आये दबंगो से उलझने पर ट्रांसपोर्टर के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया गया| घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनवी रोड निवासी संजय सिंह का ट्रांसपोर्ट का कारोबार बताया गया है| उनका पुत्र अनुज प्रताप अपने दोस्त जेएनवी रोड़ निवासी लकी ठाकुर के साथ शहर के नेहरु रोड स्थित सिटी मिशन स्कूल वाली गली में था| अनुज ने बताया कि उसी दौरान तकरीबन चार नामजद आरोपी आये चारो के हाथ में हथियार थे| उन्होंने लकी के साथ मारपीट शुरू की उसी दौरान अचानक दोस्त से विवाद होनें पर अनुज उसे बचानें चला गया| अनुज नें बताया की आरोपी ने उसके सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया| वही उसके पैर में भी गोली मार दी | उधर से गुजर रही पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये| पुलिस को मौके से एक कारतूस बरामद हुआ है|
पुलिस नें आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश भी दी| शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है |

Most Popular

Recent Comments