Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस अभिरक्षा से शातिर हुआ फरार, दबोचा

पुलिस अभिरक्षा से शातिर हुआ फरार, दबोचा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अभिरक्षा के दौरान आरोपी अचानक भाग गया| जिससे पुलिस नें आरोपी को दबोच लिया |

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें गिहार बस्ती निवासी कुंदन उर्फ पिनिया पुत्र शिवरतन को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया| जिसका पुलिस मेडिकल करानें लोहिया अस्पताल लेकर आयी| मेडिकल करानें के लिए हेड कांस्टेबल आदेश कुमार व कांस्टेबल नरेश को भेजा गया था| हेड कांस्टेबल आदेश कुमार नें बताया कि आरोपी पिनिया को लोहिया इमरजेंसी के बाहर बैठाया था| उसी दौरान वह हाथ में बंधी रस्सी काटकर भागा| लेकिन पुलिस नें उसे कुछ दूरी से ही दबोच लिया | मामले में हेड कांस्टेबल आदेश कुमार नें थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया है| जांच दारोगा सुनील कुमार सिसौदिया को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments