Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटैम्पों पलटने से पूर्व सैनिक सहित आधा दर्जन घायल

टैम्पों पलटने से पूर्व सैनिक सहित आधा दर्जन घायल

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) कार की टक्कर से टैम्पों पलटने से उसमे दबकर पूर्व सैनिक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये | जिसमे गंभीर घायल पूर्व सैनिक सहित दो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
थाना क्षेत्र के कलान नगला के निकट फर्रुखाबाद से सबारियों को लेकर जा रहा टैम्पों के सामने तेज रफ्तार कार आ गई। कार से भिडंत बचाने को चालक ने टैम्पों को साइड में उतारने का प्रयास किया। जिससे टेंपों पलट गया। कई सवारियां उछलकर बाहर आ गिरी, कई टेंपो में ही फंस गयी। स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला। टैम्पों चालक को चोट नहीं आयी। कोतवाली मोहम्मदाबाद के नीव करोरी निवासी सुर्मिला फतेहगढ़ व फतेहगढ़ के न्यू सैनिक कालोनी निवासी पूर्व सैनिक रमेश को एंबुलेस से लोहिया में भर्ती करवाया गया।

Most Popular

Recent Comments