Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअचानक बूंदाबांदी होने से काश्तकारों में माथे पर बल

अचानक बूंदाबांदी होने से काश्तकारों में माथे पर बल

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जिले में मासूम की दश्तक के साथ ही किसानों के माथे पर बल नजर आने लगा है| वहीं बारिश नें मौसम की तासीर में ठंड ला दी है |
क्षेत्र में अचानक बारिश होनें लगी| जिससे लोगों नें रहत की सांस ली | वहीं जिन किसानों की मक्का सूख रही थी उनमे बारिश आनें से अफरा तफरी मच गयी | गूजरपुर गहलवार व उसके आस-पास हुई बारिश से लोगों नें गर्मी से राहत महसूस किया| कई किसानो की मक्के का अनाज पानी में भीगने से कारण किसान परेशान हो गये| किसानों का कहना है कि केसीसी लेकर मक्के की फसल की थी जब तैयार हुई तो बूंदाबांदी होना शुरू हो गयी| दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर में कई काश्तकारों की मक्के की फसल सूख रही है जिसमे से काफी पानी में भीग भी गयी|

Most Popular

Recent Comments