Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरामगंगा पुल क्षतिग्रस्त होनें से हाई-वे पर 6 घंटे तक भीषण जाम

रामगंगा पुल क्षतिग्रस्त होनें से हाई-वे पर 6 घंटे तक भीषण जाम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रामगंगा का पुल क्षतिग्रस्त होनें से मार्ग अवरुद्ध हो गया | जिसके बाद पुलिस नें कई घंटे की कड़ी मसक्कत करनी पड़ी |
इटावा-बरेली हाई-वे पर रामगंगा नदी के ऊपर पुल है| पुल के बाद शाहजहाँपुर की सीमा शुरू होती है | लिहाजा दोनों जिलों को आपस जोड़ने वाला पुल अचानक ज्वाइट के पास से क्षतिग्रस्त हो गया | जिससे केबल एक लेन पर ही सबारियों के आनें-जानें की व्यवस्था बची| जिसके चलते पुल से हुल्लापुर तक और जनपद की सीमा में भी हाई-वे पर लम्बा जाम लग गया| सूचना पर सीओ ट्राफिक , थाना राजेपुर, अल्लागंज की पुलिस मौके पर पंहुची और जाम खुलाया गया | वहीं डबरी के निकट जाम होनें से एक ट्रक खड्ड में पलटते पलटते बचा|

Most Popular

Recent Comments