Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रक से कुचलकर युवक नें तोड़ा दम

ट्रक से कुचलकर युवक नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ट्रक से कुचलकर सड़क किनारे खड़े युवक की मौके पर ही मौत हो गयी| जिससे हड़कंप मच गया | पुलिस नें ट्रक को पकड़कर शव कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के कांठ धारादुहिया माजरा सिसौली निवासी 25 वर्षीय प्रभाकर उर्फ़ रजनेश पुत्र शिवपाल चेन्नई में पानी बिक्री का कार्य करता था| सुबह वह चेन्नई से आकर टैम्पों से घर लौट रहा था | पांचाल घाट चौकी के लगभग 100 कदम दूर टैम्पों से उतरकर सामान खरीदने लगा | उसी दौरान शाहजहाँपुर की तरफ से आ रहे ट्रक नें उसे कुचल दिया| उसके ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर ट्रक को थानें में खड़ा करा दिया| 23 नवम्बर 2023 को रूबी निवासी गढिया रंगीन शाहजहाँपुर से हुई थी|मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था|

Most Popular

Recent Comments