Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसट्टे की खाईबाड़ी करते तीन गिरफ्तार

सट्टे की खाईबाड़ी करते तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें सट्टे की खाईबाडी करनें के आरोप में तीन को गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों के पास लाखों की नकदी बरामद हुई है|
शहर कोतवाली पुलिस नें इकलाख अली उर्फ चौधरी पुत्र अख्तयार अली निवासी मोहल्ला जंगबाग, आफताब खान पुत्र सरवर निवासी खटकपुरा सिद्दकी , वसीम खान पुत्र जहांगीर मिस्त्री निवासी खंडजा कोतवाली फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया है| आरोपियों को कुल 04 सट्टा पर्चिया, 02पेन, 03 सट्टा रजिस्टर व 09 मोबाईल स्क्रीनशार्ट, 03 मोबाइल एन्ड्राईड, व 3,02310 रूपये नगद व दो तमन्चा 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है |


Most Popular

Recent Comments