Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकार की टक्कर से बाइक सबार लाइन मैंन की मौत

कार की टक्कर से बाइक सबार लाइन मैंन की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बाइक से डियूटी पर जा रहे बाइक सबार लाइनमैंन को तेज रफ्तार कार सबार नें कुचल दिया | जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया| जहाँ उसने दम तोड़ दिया |
थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया निवासी 30 वर्षीय उमेश पाल पुत्र हरीपाल सिंह राजेपुर विद्युत शव स्टेशन पर लाइन मैंन था| वह बाइक से डियूटी पर आ रहा था| उसी दौरान ग्राम उजरामऊ के निकट तेज रफ्तार कार सबार नें उसे कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे उपचार के लिए सैफई मेडिकल कालेज भर्ती किया | जहाँ उसने दम तोड़ दिया| मृतक की पत्नी रूबी व माँ राधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | मृतक का एक साल पूर्व ही विवाह हुआ था | वह दो भाईयों में दूसरे नम्बर का था|

Most Popular

Recent Comments