Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशन कार्ड धारकों से अभद्रता और काला बाजारी में अनुबंध पत्र निलंबित

राशन कार्ड धारकों से अभद्रता और काला बाजारी में अनुबंध पत्र निलंबित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राशन कार्ड धारकों से अभद्रता करने और कालाबाजारी करनें की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी थी | जिलाधिकारी की संस्तुति पर राशन कोटे का अनुबंधपत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है |
बीते 18 जून 2024 को नगर क्षेत्र के नवाबगंज मोहल्ला बरतर के उचित दर विक्रेता राकेश कुमार के खिलाफ खाद्यान वितरण में अनियमितता और कार्ड धारकों से अभद्रता करने की शिकायत जिलाधिकारी को की गयी थी| जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलापूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने पूर्ति निरीक्षक कायमगंज के साथ जाँच की| जाँच में कार्ड धारकों से कोटेदार द्वारा राशन में दो किलो प्रति कार्ड राशन कम देनें के लिखित वयान दिये| जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी की जाँच आख्या के आधार पर डीएम नें उचित दर विक्रेता का अनुबंध पत्र निलम्बित कर दिया |
उचित दर विक्रेता का अनुबंध पत्र निरस्त, प्रतिभूति धनराशि जब्त
दरअसल विकास खंड नवाबगंज के ग्राम तुर्कललैया के उचित दर विक्रेता रामा देवी के खिलाफ शिकायतें मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुबंध निलंबित किया गया था और कोटेदार से जबाब -तलब किया गया था | लेकिन उसके बाद भी जबाब नही दिया गया| जिस परउचित दर विक्रेता का अनुबंध पत्र निरस्त कर प्रतिभूति धनराशि जब्त कर ली गयी|
जिलापूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव नें जेएनआई को बताया कि जनपद के सभी उचित दर विक्रेताओ को चेतावनी दी है कि नियमानुसार वितरण करें | यदि कोई शिकायत मिलती है तो विभागीय और विधिक दोनों कार्यवाही होगी|

Most Popular

Recent Comments