Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसपी का एक्शन जारी, 68 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर, तीन को...

एसपी का एक्शन जारी, 68 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर, तीन को अभयदान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पुलिस कर्मियों की खाऊ कमाऊ निति से काफी खफा हैं| लिहाजा वह लगातार कार्यवाही का हंटर चला रहें हैं| उन्होंने 68 और पुलिस कर्मियों का तबादला पुलिस लाइन को कर दिया|

कोतवाली फतेहगढ़ के 13 सिपाही को जनपद के विभिन्य थानों में तबदला किया गया है| जिसमे दो पैरोकार विनीत कुमार को इसी पद पर नवाबगंज, प्रमोद कुमार पैरोकार को इसी पद पर शमसाबाद भेजा गया है | मोहम्मदाबाद कोतवाली के आठ सिपाही व सीओ मोहम्मदाबाद के चालक नरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया है| कोतवाली फर्रुखाबाद दो सिपाही, थाना मऊदरवाजा से दो, थाना नवाबगंज तीन, चार सिपाही थाना जहानगंज , थाना अमृतपुर एक, थाना राजेपुर एक महिला आरक्षी सहित पांच, थाना कमालगंज से तीन, कोतवाली कायमगंज से एक चालक सहित दो, शमसाबाद से एक सिपाही लाइन हाजिर तीन का तबादला, थाना कंपिल के दो सिपाही लाइन हाजिर व 4 का दूसरे थानें में तबादला, मेरापुर तीन, थाना कादरी गेट के सिपाही अनुज कुमार,संजय कुमार, कौशलेन्द्र नारायण को लाइन हाजिर किया गया| मीडिया सेल से सिपाही दिलीप को लाइन हाजिर किया गया है|
तीन सिपाहियों का तबादला निरस्त
बीते 17 जून को कादरी गेट के सिपाही अनुज कुमार व नेतराम को लाइन हाजिर किया गया था| वहीं कोतवाली मोहम्मदाबाद के सिपाही विनोद कुमार को भी इसी दिन लाइन हाजिर किया था| एसपी नें तीनों का तबादला निरस्त कर दिया|

Most Popular

Recent Comments