Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमारपीट में गयी पुलिस से अभद्रता

मारपीट में गयी पुलिस से अभद्रता

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मारपीट के विवाद की सूचना पर गयी पुलिस के साथ अभद्रता की गयीl मौके से पुलिस ने माँ-बेटी को गिरफ्तार कर लियाl थाना कादरी गेट के नरकसा निवासी राजेश्वरी देवी व उसकी पुत्री खुशबू पत्नी दिनेश पाल निवासी ग्राम पपियापुर कादरी गेट के साथ पड़ोसियों का विवाद हुआ था l किसी ने डायल 112 पर फोन कर दिया l ज़ब पुलिस मौके पर पंहुची तो वह वीडियो बनने लगी इस पर राजेश्वरी देवी पक्ष ने पुलिस से अभद्रता कर मोबाइल छीन लिया l जब थाना पुलिस मौके पर पंहुची तो दोनों आरोपी माँ-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया l चौकी इंचार्ज अनिल ने बताया की अभद्रता पुलिस के साथ नहीं की गयी l दोनों का शांति भंग में चालान किया गया हैl

Most Popular

Recent Comments