फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेन्ट्रल जेल में सभी कैदियों व बंदियों ने योग किया। योग शिक्षक नें बताया कि योग से शरीर ही नहीं बल्कि मानसिक परेशानियां भी दूर होती है। इसलिए जीवन में योग को अपनाएं।
योग शिक्षक रामकृपाल मिश्रा नें बंदियों व जेल कर्मियों को योग कराया| उन्होंने शिविर के चतुर्थ नें बंदियों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम, विलोम आदि आसनों का अभ्यास कराया| इसके साथ ही योग शिक्षक नें कहा कि योग हमें बीमारियों से बचाता है। इसलिए योग करना हमारे लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने योगासन की विधि बताते हुए योग को अपने जीवन में अपनाने की अपील की| उन्होंने बताया कि योग के बिना हमारा जीवन अधूरा है। अपने जीवन में योग अपनाएं। इस दौरान कारापाल करुणेन्द्र कुमार यादव, उपकारापाल मोती लाल, डा. पुनीत पाण्डेय आदि रहे|