फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद ले लोगों को भगवान श्री राम के दर्शन करना और भी आसान हो गया है |अब फर्रुखाबाद से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की गयी है | सांसद नें हरी झंडी दिखा दी|
शहर के लाल दरवाजा रोडबेज बस अड्डे पर पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत व विधायक सुशील शाक्य नें अयोध्या के लिए शुरू हुई रोडबेज सेवा को हरीझंडी दिखायी| सांसद मुकेश राजपूत नें बताया कि रोडबेज की दो बसों को प्रथम चरण में शुरू किया गया है | सुबह 5:50 पर बस रोडबेज बस अड्डे से निकलकर नीवकरोरी धाम पंहुचेगी| इसके बाद वहां से लखनऊ होते हुए अयोध्या जायेगी | वहीं अयोध्या से शाम चार बजे बस लखनऊ, नीम करोरी होते हुए फर्रुखाबाद आयेगी| उन्होंने बताया कि जल्द ही संकिसा से सारनाथ तक रोडबेज सेवा शुरू होगी| किराया एक तरफ से 511 रूपये हैं | एआरएम अरविंद कुमार मिश्रा, पंकज वर्मा आदि रहे|
फर्रुखाबाद से अयोध्या रोडबेज बस सेवा शुरू,सांसद नें दिखाई हरीझंडी
RELATED ARTICLES