Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिले के चर्चित सिपाहियों पर एसपी का एक्शन , 29 लाइन हाजिर

जिले के चर्चित सिपाहियों पर एसपी का एक्शन , 29 लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एक्शन मोड़ में हैं | उन्होंने बीती देर रात जनपद के विभिन्य थानों से चर्चित सिपाहियों पर कार्यवाही का चाबुक चला दिया| कुल 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है|

दरअसल थाना नवाबगंज के सिपाही जनपद बिजनौर के चाँदपुर दरबण निवासी 24 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र जसबंत सिंह को खनन माफियाओं नें कुचलकर हत्या कर दी थी| मामले में योगी सरकार भी सख्त हो गयी| जिसका असर खनन माफियाओं के साथ ही साथ उनसे तार जोड़े पुलिस कर्मियों पर भी पड़ा| एसपी नें बीती रात कोतवाली मोहम्मदाबाद के आधा दर्जन, थाना कादरी गेट से चार, थाना मऊदरबाजा से चालक सहित तीन, कोतवाली फतेहगढ़ से दो, थाना जहानगंज से चार, थाना कमालगंज दो, नवाबगंज एक, कोतवाली कायमगंज एक, थाना कम्पिल दो, थाना शमसाबाद दो, थाना मेरापुर से दो व एक सिपाही राजेपुर से लाइन हाजिर गये थे|
बड़े साहब भी एसपी की रडार पर
खनन सहित कई माफियाओं से साठगांठ करने वाले सिपाहियों पर गाज गिरी| अब एसपी की रडार पर चर्चित थानेदार भी हैं|

Most Popular

Recent Comments