Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचूल्हे की आग से गृहस्थी व नकदी जली

चूल्हे की आग से गृहस्थी व नकदी जली


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चूल्हे की चिंगारी से महिला की गृहस्थी व नकदी जलकर राख हो गयी| स्थानीय लोगों नें आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला बंगशपुरा कोहना निवासी सुनीता देवी शाक्य पत्नी यादराम के घर गैस सिलेंडर खतम होनें से वह चूल्हे पर खाना पका रहीं थी| अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी| देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप ले लिया | आस-पास के लोगों नें समर आदि की मदद से आग पर काबू पाया | सूचना मिलने पर कोतवाल जेपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे | गली पतली होनें के चलते दमकल मौके पर नही आ सकी| सुनीता नें बताया कि आग से 10 हजार की नकदी, गेंहू व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया |

Most Popular

Recent Comments