Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा नहाने आये पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन डूबे, सगे भाईयों सहित तीन...

गंगा नहाने आये पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन डूबे, सगे भाईयों सहित तीन की मौत


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा नहानें गये पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन डूब गये | जिसमे दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत हो गयी है , जबकि तीन को सकुशल निकाल लिया गया|
जनपद फिरोजाबाद के कैलाश नगर निवासी 40 वर्षीय हरवीर पुत्र पवन सिंह कुशवाह , 24 वर्षीय लकी, 22 वर्षीय अंकित, 19 वर्षीय ईशु पुत्र अनूप कुमार , 12 वर्षीय पियूष व 9 वर्षीय प्रियांशु पुत्र हरवीर सिंह पांचाल घाट पीपा पुल के निकट डूब गये | जिससे मौके से प्रांशु, पियूष व ईशु को सकुशल बचा लिया गया| जबकि लकी उसके भाई हरवीर और अंकित की मौत ही गयी| तीनों के शव बरामद हो गये| सूचना मिलने पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, एसडीएम सदर गजराज सिंह, थानाध्यक्ष कादरी गेट अबध नारायण पाण्डेय आदि मौके पर पंहुचे |
रोज हो रही मौतों पर संज्ञान नही ले रहा प्रशासन
पीपा पुल के निकट डूबने से मौत की संख्या लगभग दो दर्जन के पार हो गयी है| लेकिन लोगों को उस जगह पर नहानें से रोंकने के लिए कोई उचित व्यवस्था नही की गयी| जिससे मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है|

Most Popular

Recent Comments