गृहस्थी व परचून खोखे में लाखों का सामान जला, भैस को बचानें में भाई-बहन झुलसे

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) परचून के खोखे के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से परचून के दो खोखे जल गये| पास के ही ग्रामीण की झोपडी में आग से उसकी गृहस्थी का सामान भी राख हो गया | झोपड़ी में बंधी भैस को बचाने के चक्कर में भाई-बहन झुलस गये उन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया |
थाना क्षेत्र के ग्राम बेचेपट्टी निवासी कमलप्रकाश तिवारी पुत्र राम लखन तिवारी के दो परचून के खोखे रखे हैं | उसके ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरी है| रविवार को अचानक हाई-टेंशन लाइन की चिंगारी से उसके खोखे में आग लग गयी | जिसमे लाखों रुपए का सामान जल गया | दुकानदार कमल प्रकाश की एक भैंस झोपड़ी में बंधी थी उसे बचाने गया उसका पुत्र शिवम व पुत्री शिवांगी झुलस गये| कमलप्रकाश तिवारी नें बताया कि दुकान में नगदी व 5 लाख का सामान जलकर राख हो गया| घर में रखे 4 कुंतल गेहूं, 40 किलो चावल, रजाई, गद्दा
गृहस्थी का सामान भी जल गया| आग की लपटे गेहूं काटने वाले थ्रेसर में भी जा पहुंची जिसको ग्रामीणों ने पानी डालकर बुझा लिया| पड़ोस के कृष्ण मुरारी पुत्र देशराज के घर में लगे 10 कुंतल गेहूं, धान, सरसों पूरा गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया| ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी| दमकल आनें से पूर्व ही ग्रामीणों ने पंपसेट लगाकर आग पर काबू पा लिया| उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी, उपनिरीक्षक कल्लू सिंह, प्रधान पति राकेश परमार व 112 नंबर मौके पर पहुंची| एसडीएम रविंद्र सिंह से ग्रामीणों ने विद्युत लाइन हटवानें की मांग की| एसडीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों की क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिलाया जायेगा|