Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफल विक्रेता नें फांसी लगाकर की खुदकुशी

फल विक्रेता नें फांसी लगाकर की खुदकुशी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पत्नी को मायके छोड़कर घर वापस आये फल विक्रेता नें फांसी लगाकर जान दे दी | परिजनों नें पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढिया ढिलाबल निवासी 28 वर्षीय मनोज कुमार सक्सेना पुत्र राजवीर बघार पर फल की ठेली लगाता था| मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो दिन पूर्व ही वह अपनी पत्नी रोली को मायके कुवनौली सांडी हरदोई छोड़कर आया था| उसने बीती रात घर के कमरे में फांसी लगा ली| सुबह जब उसकी माँ निर्मला नें मनोज का शव लटका देखा तो चीखपुकार मच गयी| मृतक के एक पुरे आर्यन व पुत्री सुनहारी है| मृतक चार भाईयों में दूसरे नम्बर का था | परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया|

Most Popular

Recent Comments