Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगर्मी में जाम में फंसे श्रद्धालुओं का कई जगह बढ़ा पारा, हुई...

गर्मी में जाम में फंसे श्रद्धालुओं का कई जगह बढ़ा पारा, हुई मारपीट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)गंगा दशहरा पर भीषण गर्मी में पांचाल घाट के निकट जाम में फंसे राहगीरों का कई जगह पारा चढ़ गया| जिसके चलते निकलने को लेकर कई जगह मारपीट भी हुई |

दरअसल रविवार अहले सुबह से ही पांचाल घाट पर गंगा नहाने के लिए जानें वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नें से जाम लग गया | जिससे 45 डिग्री से अधिक तापमान में राहगीर घंटो तक खड़े जिम्मेदारों की व्यवस्था को कोसते रहे | भीषण गर्मी में उनका पारा भी बढ़ा तो आगे-पीछे निकलने को लेकर कई जगह मारपीट हुई तो पांचाल घाट पुल पर एक महिला नें निकलने को लेकर परिवार सहित एक बाइक सबार को चप्पलों से पीट दिया | बाद में अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद महिला मानी और बाइक सबार की चाबी भी ले गयी|

Most Popular

Recent Comments