Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगबन मामले में मोहम्मदाबाद पुलिस नें दो को उठाया

गबन मामले में मोहम्मदाबाद पुलिस नें दो को उठाया


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बैंक के रिकबरी किये गये पैसों का गबन करनें के मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस नें दबिश दी| जहाँ से पुलिस नें महिला सहित दो को उठाया है|
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मदाबाद कस्बे की एक बैंक के रिकबरी एजेंटों नें उसके पैसे का गबन किया| यानी बसूली की लेकिन रुपया बैंक में जमा नही किया| मामले की जानकारी होनें पर मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज भाटी नें शहर में दबिश देकर एक महिला सहित दो को उठाया| पुलिस ने उनसे पूंछतांछ की|

Most Popular

Recent Comments