फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)तहसील मुख्यालय पर शनिवार को डीएम डा. की वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 प्रार्थना पत्र आए। इसमें तीन मामलों का निस्तारण कर दिया गया। सर्वाधिक मामले भूमि संबंधी विवाद से जुड़े रहे।
तहसील अमृतपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया| तहसील दिवस में राजस्व विभाग की 37, पुलिस की 14, विकास विभाग की 15, विधुत विभाग की 03, कृषि विभाग की 1 व अन्य विभागों की 06 मिलाकर कुल 76 शिकायते प्राप्त हुई| जिनमे से 3 का तत्काल निस्तारण हुआ| तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार , मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा, सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, एसडीएम रविन्द्र कुमार, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, बीएसए गौतम सिंह, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, थानाध्यक्ष अमृतपुर मिनेश पचौरी, थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह मुख्य रूप रहे |
अफसर चाहते ही नहीं तो कैसे निपटे भूमि विवाद!
जिले में भूमि विवाद के मामले हजारों में हैं। मारपीट के ज्यादातर मामलों की वजह भूमि विवाद ही है। मारपीट के बाद भले ही थानों में मुकदमा दर्ज हो जाए लेेकिन समय रहते जमीन के विवाद नहीं निपटाए जाते हैं। मामलों के समाधान की बात तो दूर राजस्व और पुलिस विभाग के अफसरों की कार्यशैली ऐसे मामलों को और उलझा देती है।