Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला के साथ टप्पेबाजी में दो गिरफ्तार

महिला के साथ टप्पेबाजी में दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महिला के साथ टप्पेबाजी करनें के मामले में पुलिस नें दो को गिरफ्तार किया है | उनके पास टप्पेबाजी किया हुआ माल भी बरामद हुआ है|

बीते 13 जून को महिला मधु पत्नी संजीव कुमार निवासी गढ़ी अशरफ अली जसमई चौराहा को थाना कादरी गेट के लाल दरवाजे बस अड्डे से दो कार सबारों नें हरपालपुर चलने की कहकर कार में बैठा लिया था और रास्ते में खुद को फारेंसिक टीम का बताकर महिला मधु के जेबरात व 5 हजार की नकदी धोखाधड़ी से गायब कर दिये थे| थाना कादरी गते पुलिस नें मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सोएब पुत्र इदरिस खान निवासी मघई टोला शाहजहाँपुर व राकेश उर्फ दीपक पुत्र पंचू राम निवासी पिपोरा मादकुआँ छतरपुर मध्य प्रदेश को कादरी गेट चौकी प्रभारी अनिल सिकरवार नें अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया| उनके पास से पुलिस को 2 चैन पीली धातु, 1 पैंडल पीली धातु, 5 हजार की नकदी, 1 सोना तोलने की मशीन आदि सामान बरामद किये| सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें बताया कि पुलिस नें दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है|

Most Popular

Recent Comments