Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS43 महादानियों नें किया रक्तदान

43 महादानियों नें किया रक्तदान


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा जिला अस्पताल में जिला अस्पताल लोहिया में सामूहिक रूप से आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया| कुल 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया गया, जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह दिये|

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती। ब्लड बैंक में रक्त होने से इमरजेंसी में बहुत काम आता है। इस मुहिम को आप लोग आगे बढ़ाएं।सभी लोग मिलकर हर जगह रक्तदान करने के लिए सबको प्रेरित करें तभी इसकी सफलता है, रक्तदान से लोगो की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित किया किया। जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया जिलाधिकारी द्वारा मरीजो से उनके इलाज व मिल रहे भोजन व दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मिल रहे भोजन की गुडवत्ता पर नाराजगी जताई एवं सुधार के लिए निर्देशित किया, इस अवसर पर  मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अवनींद्र कुमार आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments