Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा के पूर्व प्रत्याशी डा. नबल नें खटखटाया निर्वाचन आयोग का दरवाजा

सपा के पूर्व प्रत्याशी डा. नबल नें खटखटाया निर्वाचन आयोग का दरवाजा


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मतगणना में धांधली का आरोप लगा कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को शिकायत पत्र देकर मतगणना का सत्यापन करानें की मांग की है|
सपा पूर्व प्रत्याशी लोकसभा डा. नबल किशोर शाक्य नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को दिये गये पत्र में कहा है कि उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट को 4 जून को सातनपुर मंडी में हुई मतगणना के सत्यापन के लिए 11 जून को प्रार्थना पत्र दिया था| जिसमे मतगणना का सत्यापन करानें की मांग की गयी थी| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| जबकि सुप्रीम कोर्ट, भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 5 प्रतिशत ईबीएम की मतगणना का सत्यापन की मांग की गयी थी| जिसका खर्चा भी वह वहन करनें को तैयार हैं | डा. नबल किशोर शाक्य नें जेएनआई को बताया कि चुनाव आयोग लखनऊ को प्रार्थना पत्र मतगणना सत्यापन के लिए दिया है|

Most Popular

Recent Comments