Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEछेड़छाड़ के विवाद में चाचा भतीजे को मारी गोली

छेड़छाड़ के विवाद में चाचा भतीजे को मारी गोली

फर्रुखाबाद:(कायमगंज/नगर संवाददाता) युवती से छेड़छाड़ के विवाद में चाचा भतीजे के गोली मारकर घायल कर दिया गया l उन्हें सीएचसी कायमगंज से लोहिया अस्पताल रिफर किया गयाl कोतवाली कायमगंज के ग्राम न्याजू नगला निवासी 40 वर्षीय वीकेश शाक्य पुत्र नेकराम व उसके भतीजे 23 वर्षीय सुखवीर पुत्र कल्लू शाक्य को बीती देर रात गोली मारकर घायल कर दिया l सुखवीर के पेट में जबकि वीकेश के की जाँघ में गोली लगी l घटना के पीछे आरोपियों के द्वारा घायल पक्ष के परिवार की एक युवती से छेड़छाड़ का मामला बताया जा रहा हैँl दोनों घायलों को सुबह 3:35 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया l पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही पीड़ित पक्ष का आरोप हैँ की पूर्व में भी आरोपी युवती से छेड़छाड़ कर चुके हैँ शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की l घटना के समय भी आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दीl डायल 112 को सूचना दी लेकिन उसने भी कोई कार्यवाही नहीं की और आरोपियों ने गोली मार दी l

Most Popular

Recent Comments